बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अकसर समसामयिक मुद्दों पर ट्विटर के जरिए जनता के सामने अपनी राय पेश करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस ने हिंदू महासभा (Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha) पर जमकर निशाना साधा है.
दरअसल, एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर धूपस्विनी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया. फिल्ममेकर ने अपने ट्वीट के जरिए एक पोस्ट को शेयर किया था. इस पोस्ट में लिखा था का अखिल भारतीय हिंदू महासभा 'गोमूत्र' पार्टी रख रही है.
309 people are talking about this
ऋचा ने इस पर रिएक्ट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "बस चाहती हूं कि कोई इस पार्टी को लाइवस्ट्रीम करे, देखना चाहती हूं कि इस पार्टी में असलियत में कौन गोमूत्र पी रहा है." एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.